डीडीसी ने की केसीसी, किसान ऋण माफी, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी की समीक्षा

0
IMG-20231104-WA0027

डीडीसी ने की केसीसी, किसान ऋण माफी, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी की समीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद :उप विकास आयुक्त  शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को बैंक से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड, किसान ऋण माफी योजना, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का समय सीमा में लक्ष्य हासिल करना बैंकों की सामूहिक जिम्मेदारी और सरकार के प्रति प्रतिबद्धता है। ये सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाएं है। इसके लिए बैंक अतिरिक्त मानव बल लगाकर समय पर लक्ष्य को हासिल करे। डीडीसी ने कहा कि 15 नवंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के चौथे चरण की शुरुआत होगी। इस दौरान सभी बैंक पंचायतों में कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड, किसान ऋण माफी योजना, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई के आवेदन जनरेट करे। सरकार की प्राथमिक योजनाओं में से एक केसीसी पर ध्यान नहीं देने वाले बैंको के जीएम को डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के खिलाफ नोटिस करने हेतु निर्देशित किया गया। वही अग्रणी बैंक प्रबंधक को सभी बैंकों को पुश करते हुए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि योजना को क्रियान्वित करने में कोई समस्या आती हो तो बैंक उसे जिला प्रशासन के समक्ष रखें। जिला प्रशासन समस्या का समाधान करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। यदि कोई समस्या नहीं है तो समर्पित होकर कार्य को पूरा करें।

अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक निर्मल पांडेय सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *