छात्रवृत्ति के लिए विद्यालय को दी गई लॉग इन आईडी की डीडीसी ने की समीक्षा

0
IMG-20221217-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय के सभागार में वित्तीय वर्ष २०२२-२३ के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यालय के प्रिंसिपल को दिए गए लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की समीक्षा की।

 

समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) को विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ समन्वय स्थापित कर तेज गति से कार्य को निष्पादित करने का निर्देश दिया।

डीडीसी ने कहा कि उदासीनता बरतने से सबसे जरूरतमंद छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जाएंगे। इसीलिए सभी बीईओ गंभीरतापूर्वक कार्य को निष्पादित करें।

बैठक में निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, एलडीएम राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *