डीडीसी ने निरसा में किया चलो करें आवास पूरा अभियान का शुभारंभ
डीडीसी ने निरसा में किया चलो करें आवास पूरा अभियान का शुभारंभ
डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह तथा डीआरडीए के निदेशक मुमताज अली अहमद ने शनिवार को निरसा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चलो करें आवास पूरा अभियान का शुभारंभ किया। इस बाबत डीडीसी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत चलो करें आवास पूरा अभियान के तहत 10 अक्टूबर 2023 तक शेष अपूर्ण आवासों को तय समय सीमा में पूर्ण कराने का निदेश प्राप्त है। इस आलोक में धनबाद जिला में कुल 58927 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमे से 54776 (96.22% ) आवास पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 2151 आवास विभिन्न कारण से अब तक अपूर्ण है। अपूर्ण आवास को पूरा करने के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत निरसा प्रखंड के श्यामपुर पंचायत और कलियासोल प्रखंड के पतलाबारी पंचायत में लाभुकों को आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा के अलावा पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।