डीडीसी ने मुद्रा लोन, ऋण व बीमा क्लेम 15 जुलाई तक पूर्ण करने का दिया निर्देश

0
IMG-20230707-WA0046

डीडीसी ने मुद्रा लोन, ऋण व बीमा क्लेम 15 जुलाई तक पूर्ण करने का दिया निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में DCC ( डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेशन कमेटी) की मासिक बैठक की गई।

जिसमे एस.एच.जी बैंक लिंकेज, समूह के दीदियो को बैंक BC एजेंट बनाने, समूह के सदस्यों के मुद्रा लोन, व्यक्तिगत ऋण, बीमा एवं उसके क्लेम सेटलमेंट को 15 July तक पूर्ण करने का आदेश दिया गया। साथ ही साथ कृषि विभाग की योजना हेतु सबंधित चर्चा की गई।

पशुपालन विभाग के द्वारा योजनाएं जैसे : बकरा विकास, सुकर पालन और बतख चूजा के बारे में बताया गया। साथ में प्रपत्र को भरकर विभाग में जमा किया जाए। RSETI संबंधित प्रशिक्षण, मत्स्य पालन संबंधित योजनाएं जैसे मछली जीरा वितरण एवम फीड आपूर्ति योजनाएं, उद्यान विभाग सबंधित योजनाएं, कृषि विज्ञान केंद्र, PMFME योजना और अन्य विभागों के साथ पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में JSLPS कर्मी, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवम् अन्य सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया।  JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा इस प्रकार के बैठक को सभी प्रखंडों में महीने के द्वितीय शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में किए जाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसकी सहमति उप विकास आयुक्त ने भी दिया।

इस बैठक में JSLPS जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अग्रणी प्रबंधक(LDM) गिरिडीह, सभी बैंकों के जिला समन्वयक अधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, PD ATMA, RSETI निदेशक, प्रभारी पदाधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र, जिला उद्यान पदाधिकारी, CSC प्रबंधक, सहकारिता कार्यालय के प्रतिनिधि, JSLPS के सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं BPO-FI इस बैठक में उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *