स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव को बाधित करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी
स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव को बाधित करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर वल्नरेबल बूथ को लेकर सभी एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। डीसी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इसकी तैयारियां पूर्ण गंभीरता के साथ समय-सीमा में की जाएं। सभी अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करने को कहा। जिससे बूथो के क्रिटिकल्टी एवं वल्नरेबल्टी की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके। इस दौरान उन्होंने बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाएं एवं रूट चार्ट की भी जांच करने को कहा, जिससे समय रहते सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों के निरीक्षण के दौरान मतदान प्रभावित करने वालों के साथ ही मतदान प्रक्रिया से प्रभावित होने वालों के बारे में भी विस्तृत जानकारी एकत्रित करने को कहा, जिससे संबंधित लोगों के खिलाफ समय रहते आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक आदि थे।