स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव को बाधित करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी
स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव को बाधित करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर वल्नरेबल (असुरक्षित) बूथ को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इसकी तैयारियां पूर्ण गंभीरता के साथ समय-सीमा में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप की जाएं। सभी अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करें। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करने को कहा। जिससे बूथो के क्रिटिकल्टी एवं वल्नरेबल्टी की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके। इस दौरान उन्होंने सभी बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाएं एवं रूट चार्ट की भी जांच करने को कहा, जिससे समय रहते सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा वल्नरेबल बूथ के क्षेत्र में फ्लैग मार्च की जाएगी एवं संबंधित क्षेत्र में जन सहयोग शांति समिति की बैठक भी की जाएगी। इसके अलावा स्वीप कोषांग के तहत वल्नरेबल वोटरों को जागरूक भी किया जाएगा, ताकि उन्हें विश्वास में लेकर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी ने बूथों के निरीक्षण के दौरान मतदान प्रभावित करने वालों के साथ ही मतदान प्रक्रिया से प्रभावित होने वालों के बारे में भी विस्तृत जानकारी एकत्रित करने को कहा, जिससे संबंधित लोगों के खिलाफ समय रहते आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने उच्च एवं समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने को भी कहा, जिससे सफलतापूर्वक आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक समेत कई पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।