मानव बल का एंट्री झार नियोजन पोर्टल पर अपलोड नही करने वाले कंपनियों पर होगी कार्रवाई : डीसी
मानव बल का एंट्री झार नियोजन पोर्टल पर अपलोड नही करने वाले कंपनियों पर होगी कार्रवाई : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : 40 हजार वेतन तक के पदों पर निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें। यह अधिनियम वैसे सभी प्रतिष्ठान जो निजी क्षेत्र के हो एवं जहां 10 या 10 से अधिक कार्यबल कार्य कर रहे हैं उनपर लागू होता है। डीसी वरुण रंजन ने उक्त निर्देश जिला नियोजन पदाधिकारी को दिया। डीसी सह जिला दंडाधिकारी शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उद्यान केंद्र, जिला नियजनालय एवं श्रम नियोजनालय की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे।उन्होंने कहा कि वैसे सभी कंपनियों पर कार्रवाई होगी जो मानव बल का एंट्री झार नियोजन पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हैं एवं रिक्तियों की सूचना नियोजनालय को नहीं दे रहे हैं। इन सभी बिंदुओ को लेकर उपायुक्त ने जिला नियोजन पदाधिकारी को टॉप 50 नियोजकों के साथ बैठक करने को निर्देशित किया। उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को आउटसोर्सिंग कंपनियों पर नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके अंतर्गत जितने भी कर्मी कार्य कर रहे हैं उन्हें समय से वेतन मिल रहा है या नहीं। समय से ग्रेच्युटी, बोनस आदि का लाभ मिलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आउटसोर्सिंग कंपनियों पर निगरानी रखने की ताकिद करते हुए कहा कि इन नियमों का पालन नहीं करने वाले कंपनियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम को पीएमएफएमई एवं पीएमईजीपी के आवेदन जनरेट करते हुए बैंकों के सहयोग से योजना का लाभ लाभुकों को देने का निर्देश दिया।