योजना के क्रियान्यन में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं: डीसी

0
IMG-20231019-WA0034

योजना के क्रियान्यन में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं: डीसी 

डीजे न्यूज, धनबाद : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को पीएचईडी (1 एव 2), एसबीएम, जेजेएम एवं बिजली विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी वरुण रंजन ने पेयजल विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाय। पीएचईडी के पदाधिकारी ने बताया कि जितना पानी आ रहा है उससे ज्यादा कनेक्शन लोगों को दिया गया है इसलिए जलापूर्ति करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी एरिया पर वर्कआउट करें एवं जहां पानी टंकी निर्माण की आवश्यकता है उसका प्रपोजल बनाकर रिपोर्ट सौंपे।

उपायुक्त ने कहा कि पेयजल एक बुनियादी आवश्यकता है। अतः पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता में रखना हम सभी का दायित्व है। वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो अविलंब अवगत कराएं। ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सके। वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव से भी कचरा उठाओ करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने विद्युत विभाग से जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति, लोड शेडिंग, पावर सबस्टेशन की स्थिति, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ब्रेक डाउन होने पर लाइन रीस्टोर करने की अवधि, मासिक बिलिंग की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त के अलावा संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *