पीएम के कार्यक्रम को ले डीसी ने किया सिंदरी का दौरा

0
IMG-20240225-WA0030

पीएम के कार्यक्रम को ले डीसी ने किया सिंदरी का दौरा 

डीजे न्यूज, धनबाद : पीएम नरेंद्र मोदी पहली मार्च को धनबाद आ रहे हैं। पीएम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उदघाटन करेंगे साथ ही बरवाअड्डा स्थित हवाईअड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के धनबाद आगमन के मद्देनजर रविवार को डीसी वरुण रंजन ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का दौरा किया। उन्होंने हर्ल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारियां हासिल की।

बैठक में हर्ल के चेयरमैन देवाशिखा नंदा ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हर्ल द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

जिसमें प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की हेलीपैड पर लैंडिंग, हेलीपैड स्वागत, वहां से कार्यक्रम स्थल, उदघाटन स्थल, सभा स्थल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, गेस्ट लिस्ट आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

इसके बाद उपायुक्त ने हेलीपैड, सभा स्थल, एग्जिबिशन स्थल, हेलीपैड से सभा स्थल तक के रूट लाइनिंग सहित अन्य बिंदुओं का क्रमवार निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की आज समीक्षा की है। वहीं 29 फरवरी को कार्यक्रम को लेकर फाइनल ड्राय रन किया जाएगा। मौके पर हर्ल महाप्रबंधक सुरेश प्रमाणिक, डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, रवीन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, हर्ल के डीजीएम एचआर  सुबोध दीक्षित, चीफ मैनेजर एचआर  संत सिंह, मैनेजर एचआर विक्रांत कुमार, चीफ सिक्योरिटी आफिसर कर्नल एसके मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *