डीसी ने बगोदर में बन रहे ट्रामा सेंटर का लिया जायजा
गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर का निरीक्षण किया। उपायुक्त के द्वारा वहां प्रस्तावित ट्रामा सेंटर के साथ-साथ आईपीडी, ओपीडी, प्रसव कक्ष, जांच घर, पीएसए प्लांट, पोस्टमार्टम हाउस का भी निरीक्षण किया गया।
प्रसव कक्ष की जांच करते समय उपायुक्त ने वहां भर्ती महिलाओं से बातें की एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय सुविधा एवं भोजन आदि की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया की वहां प्राप्त सुविधाएं अच्छी है।
उपायुक्त के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, औरा, बगोदर का भी निरीक्षण किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र हेतु संबंधित स्वीकृति अभी तक स्वास्थ्य विभाग से अप्राप्त है। इसके लिए पूर्व में पत्राचार किया जा चुका है l उपायुक्त द्वारा कहा गया कि पुनः पत्राचार कर एवं विभाग से संपर्क कर इसका त्वरित हल निकाला जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की प्रतिनियुक्ति कर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है l
उपायुक्त के द्वारा डुमरी रेफरल अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया l
इस अवसर पर सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।