डीसी ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

0

डीसी ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा 

डीजे न्यूज, धनबाद : दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पंडाल के उदघाटन से लेकर विसर्जन तक की व्यवस्था का जायजा लेने डीसी वरुण रंजन प्रशासनिक टीम के साथ रविवार रात झरिया, सिंदरी, भूली, कतरास पहुंचे। उन्होंने पंडालों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसपर पूजा कमेटियों के पदाधिकारी के साथ चर्चा की। उपायुक्त ने बताया कि दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है। जिला प्रशासन एवं पूजा कमेटियां आपस में सामंजस्य स्थापित कर दुर्गोत्सव संपन्न कराए इसको लेकर लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। पंडालों में सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, बिजली, सीसीटीवी और फायर सिस्टम को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। सुरक्षा के साथ ट्रैफिक और पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से हर जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने की अपील की है। डीसी के साथ एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम, डीएसपी यातायात, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल के पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *