डीसी-एस एसपी ने किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
डीसी-एस एसपी ने किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
निर्भीक होकर वोट करें मतदाता: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा आम निर्वाचन हेतु डीसी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था के लिए चिन्हित भवनों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त एवं एसएसपी बूथ नंबर 37, 38, 39, 55 एवं 56 ग ए। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर (एएमएफ) पेयजल, शौचालय, रैंप और बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के जरिये दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संवेदनशील बूथ के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।
एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदाता पूरी तरह से भय मुक्त हो कर मतदान करें। वहीं उपायुक्त एवं एसएसपी ने सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था हेतु डीएवी बरोरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित एईआरओ को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी, बाघमारा बीडीओ डॉ सुष्मा आनंद, बीडीओ तोपचांची एवं सीओ तोपचांची समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस, बीएलओ समेत अन्य मौजूद थे।