डीसी-एसएसपी ने किया बाघमारा के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

0
IMG-20241028-WA0168

डीसी-एसएसपी ने किया बाघमारा के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट करने की अपील

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को जिला प्रशासन तैयार: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन ने सोमवार को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बूथ संख्या 37, 38, 39, 55 एवं 56 ग ए।  उन्होंने  मतदान केंद्रों में (एएमएफ) पेयजल, शौचालय, रैंप और बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने संवेदनशील बूथों के मतदाताओं से भेंट की और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।

वहीं एसएसपी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि संवेदनशील बूथों का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का अवसर मिले। मतदान केंद्रों पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो, इसकी बारीकी से मुआयना किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदाता पूरी तरह से भय मुक्त हो कर मतदान करें। कोई भी पैसे या किसी भी अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर वोट करने को कहते हैं तो सूचना दें। ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील बूथ वाले क्षेत्रों की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखें। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएपीएफ के रुकने हेतु श्यामडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं बाघमारा कॉलेज में रुके सीआइएसएफ की टीम से मिलकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव एवं एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *