डीसी-एसपी ने किया पूजा पंडालों का मुआयना, विधि-व्यवस्था पर जोर

0
IMG-20220929-WA0011

डीजे न्यूज, गिरिडीह : दुर्गा पूजा के दैरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने गिरिडीह शहरी क्षेत्रों के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न दुर्गा पंडालों सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़, बनियाडीह, छोटकी काली मंडा, बरमसिया के विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों व अन्य पंडालों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस बलों को निदेशित किया कि पूजा समितियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी संबंधित पूजा पंडाल के पूजा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अन्य को देंगे। उसका अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार मनाएं। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान प्रावधानों के अनुरूप ही लाउडस्पीकर व डीजे का उपयोग करें। इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल मुस्तैद रहेंगे।

—————————–

पूजा पंडालों के विभिन्न पैमानों का किया निरीक्षण :
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों का निरक्षण के दौरान पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को कहा गया कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उचित अनुपालन करेंगे। साथ ही आग की रोकथाम हेतु फायर एक्सीटीगुईशर की उपलब्धता रखेंगे। प्रतिनियुक्त कर्मियों को दायित्व दिया गया कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल/ पूजा पंडाल स्थलों पर प्रत्येक दिन निर्धारित समय/कार्यक्रम के पूर्व अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही नियमित पेट्रोलिंग करते रहेंगे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, टाउन थाना, पूजा समिति के सदस्यगण, पुलिस दंडाधिकारी व पुलिस बलों के अलावा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *