डीसी साहब। सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा
डीसी साहब। सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा
डीजे न्यूज, धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में तोपचांची प्रखंड के लेदाटांड पंचायत के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की।
ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि तोपचांची प्रखंड के लेदाटांड पंचायत में एक एकड़ तीस डिसमिल सरकारी जमीन है। इस पर वहीं के कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर जमीन पर चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी को मामले की त्वरित जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में हंस विहार कॉलोनी से आए एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके मोहल्ले में एक प्लास्टिक फैक्ट्री चल रही है। जबकि फैक्ट्री संचालित करने का लाइसेंस गोविंदपुर कांड्रा है। कई बार मोहल्लेवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी फैक्ट्री संचालक उनकी बातों को नहीं सुनता है। फैक्ट्री में दिन-रात काम चलता है। जिससे रात को भी वहां भारी ट्रकों का आवागमन रहता है। ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी वहां पर शराब पीते हैं। प्लास्टिक के बोतल के स्टॉक और विभिन्न तरह के केमिकल से हमेशा आग लगने का खतरा बना रहता है।
इस मामले पर भी संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने कारखाना निरीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जनता दरबार में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने, पेंशन नहीं मिलने, मुआवजा नहीं मिलने, बकाया भुगतान नहीं करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
मामलों के निस्तारण के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।