डीसी साहब। गोविंदपुर में गैरबाद जमीन पर हो रहा कब्जा
डीसी साहब। गोविंदपुर में गैरबाद जमीन पर हो रहा कब्जा
तोपचांची की निशा देवी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए लगाई गुहार
डीजे न्यूज, धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
जनता दरबार में गोविंदपुर अंचल क्षेत्र से आए शिकायतकर्ता ने गैरबाद जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि गोविंदपुर अंचल के हल्का 3, मौजा उदयपुर के अंतर्गत ग़ैराबाद भूमि है, जिस पर 2 तालाब एवं पंचायत सचिवालय अवस्थित है। इसमें से दोनों तालाब का मनरेगा योजना अंतर्गत मिट्टी कटाई का कार्य किया गया था, जिसमें से एक तालाब का कुछ दबंग लोगों द्वारा डोजरिंग कर तालाब को मिट्टी से ढककर समतलीकरण कर दिया गया है एवं पंचायत सचिवालय के बगल में परती पड़े जमीन पर अवैध रूप से चारदीवारी निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। उपायुक्त ने इस मामले को अपर समाहर्ता एवं गोविंदपुर अंचलाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र से आई निशा देवी ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया की वह एक कच्ची मिट्टी के मकान में फिलहाल निवास करती है, इसमें रहने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अगर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिल जाती है तो वह बरसात में सुरक्षित तरीके के घर मे रह सकती हैं। उपायुक्त ने इस मामले को डीआरडीए को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।
जनता दरबार में सिंदरी थाना क्षेत्र से आई आरती थापा ने राशन कार्ड पर दो बच्चों के नाम चढ़ाने और प्राकृतिक आपदा से घर टूट जाने पर आर्थिक मदद हेतु उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके पति भी शारीरिक रूप से अस्वस्थ है। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं वह किसी तरह घर में झाड़ू पोछा का काम करके गुजर बसर कर रही है। उन्होंने अपने दोनों बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया की 24 मई 2023 को आए बारिश और तूफान में उनका घर टूट गया जिस कारण घर में बारिश का पानी अंदर चला जा रहा है,रहने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है, इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त से आर्थिक मदद की मांग की। इनकी मांगों को उपायुक्त ने आपूर्ति पदाधिकारी एवं बलियापुर अंचलाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर मदद करने हेतु निर्देश दिए।
इसके अलावे उपायुक्त संदीप सिंह जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।