शत प्रतिशत योग्य छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का पहुंचाएं लाभ: डीसी

0

शत प्रतिशत योग्य छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का पहुंचाएं लाभ: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई। छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, जन्म प्रमाण पत्र बनाने, मिड डे मील, जर्जर भवनों की स्थिति, जिला स्थापना समिति, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण के पश्चात रिक्त अनुसार स्थापना, साइकिल वितरण, किशोरी समृद्धि योजना एवं सावित्रीबाई फुले योजना, खाद्यान्न उठाव, कुकिंग कोस्ट मद के आय व्यय के विवरण, अतिरिक्त पोषाहार (फल, अंडा) के आय व्यय का विवरण, ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल, रसोईयो का वृद्धा पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण करने की समीक्षा समेत बचे हुए विद्यालयों के बाउंड्री वॉल निर्माण, स्कूलों में लगातार हेल्थ चेकअप करने, अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि जिले में बच्चों के शिक्षा से लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक आहार(मिड डे मील) देना हमारी प्राथमिकता है, इन चीजों पर किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में बच्चों के आधार इनरोलमेंट, जाति प्रमाण पत्र निर्माण, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि निर्माण कार्य में पीछे है वैसे प्रखंडों में कैंप लगाकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जल्द से जल्द प्रमाण पत्र निर्गत करवाने का कार्य करेंगे। इस कार्य में समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन भी विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नहीं है वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही जिन भी रसोइयों का वृद्धा पेंशन या आयुष्मान कार्ड का निर्माण नहीं हुआ है वैसे सभी लाभुकों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। स्कूलों में समय-समय पर हेल्थ चेकअप का आयोजन कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मी एवं पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों के शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने आवासीय विद्यालय एवं बालिका विद्यालयों के सुरक्षा की समीक्षा करते हुए कहा कि बच्चियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर जिला से वरीय पदाधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे की आवासीय विद्यालय एवं बालिका विद्यालय में नियम एवं शर्तों का पालन हो।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी,जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, एडीपीओ विजय कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *