जिस बूथ में कम वोटिंग वहां घर घर जा कर लोगों को करें प्रेरित: डीसी

0
IMG-20240127-WA0060

जिस बूथ में कम वोटिंग वहां घर घर जा कर लोगों को करें प्रेरित: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद: डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को गोपनीय कार्यालय में आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर स्वीप के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई। डीसी ने वैसे बूथों की चर्चा की जहां पूर्व में हुए चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत रही। डीसी ने कहा की 40 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले सभी बूथों के क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से वोटिंग ना करने के कारणों का पता लगाए एवं वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने हेतु घरों में जाकर लोगों को प्रेरित करें।

शहरी क्षेत्र में अक्सर कम वोटिंग प्रतिशत के कारणों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्वीप के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वीप के तहत किया जा रहे गतिविधियों में बीसीसीएल एवं टाटा समेत अन्य सभी संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को वोट के प्रति जागरूक करें। कई लोगों को अपने क्षेत्र में बूथ की लोकेशन की जानकारी नहीं होती है, वैसे लोगों के लिए एक मोबाइल एप बनाकर बूथों के लोकेशन की जानकारी देने की कार्य की जाएगी।

साथ ही बूथों में बेहतर से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भी कार्य की जा रही है। वही स्वीप के जागरूकता कार्यक्रम में नगर निगम के कचरा उठाव वाहन का प्रयोग कर ध्वनि संदेश के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जेएसएलपीएस की समूह की महिलाओं को भी घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करने के कार्य में लगाने पर चर्चा की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा के कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *