सभी टीम समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था का संधारण करें: डीसी

0
IMG-20240524-WA0007

सभी टीम समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था का संधारण करें: डीसी 

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से सुपर जोनल, जोनल दण्डाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, क्यूआरटी को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग किया। डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं।

उन्होंने कहा कि सभी टीम समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव के दिन गतिशील रहते हुए विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे। मतदान के दिन आम जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखेंगे एवं किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर अपने वरीय पदाधिकारी को अवश्य सूचित करेंगे। एसएसपी ने कहा कि सभी टीम एक्टिव मोड में रहेगी, कहीं भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। आम जनता को मतदान के दिन सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित मामला आने पर तुरंत उसे समाधान किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में आप सभी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए एवं चुनाव आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश अनुपालन करते हुए कार्य संपादन करेंगे।

सभी एआरओ, सभी पुलिस उपाधीक्षक समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *