कदाचारमुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से संपन्न कराए परीक्षा: डीसी
कदाचारमुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से संपन्न कराए परीक्षा: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : 17 मार्च को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड व सेंटर सुपरिटेंडेंट, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने परीक्षा से पहले जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वाड को सेंटर का सटीक लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उसका भौतिक सत्यापन करने, केंद्र में पानी, पर्याप्त रोशनी व पावर बैकअप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को आइडेंटिटी कार्ड, पेन या पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर के अलावा किसी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करेंगे। परीक्षा केंद्र में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के सामान रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वहीं उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े जाएं तो उस पर कड़ी कार्रवाई भी करनी है। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को परीक्षा के दिन सुगम यातायात व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिससे परीक्षार्थी समय पर अपने-अपने सेंटर पर पहुंच सके। उन्होंने सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सतर्क रहने और परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, जोनल मजिस्ट्रेट को स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ समन्वय रखने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर जारी मार्ग- निर्देशिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी ने कहा कि परीक्षा के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निष्पादन करें। किसी भी स्तर से कोई लापरवाही नहीं बरतनी है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने परीक्षा को लेकर विस्तृत गाइड लाइन से सभी को अवगत कराया। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष में सूचित करने का निर्देश दिया। झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले में 65 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। इसके लिए 5 जोनल दंडाधिकारी के अलावा फ्लाइंग स्क्वायड, गश्ती दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के दिन जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8:00 बजे से कार्यरत रहेगा। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक होगी।
बैठक में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।