डीसी-एस एसपी ने किया सामान्य प्रेक्षकों का स्वागत 

0
IMG-20241029-WA0179

डीसी-एस एसपी ने किया सामान्य प्रेक्षकों का स्वागत 

डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने धनबाद के छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने आइआइटी-आइएसएम के गेस्ट हाउस में सामान्य प्रेक्षकों से मिले और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में उपायुक्त से जानकारी ली।

==विधानसभावार प्रेक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर:-

1. 38-सिन्दरी- एस सुरेश कुमार, आइएएस,

मोबाइल नंबर- 8102096995

 

2. 39-निरसा- के एस कंडास्वामी, आइएएस,

मोबाइल नंबर- 81020 84224

 

3. 40-धनबाद-  तुकाराम हरिभाव मुंधे, आइएएस,

मोबाइल नंबर- 9693999159

 

4. 41-झरिया- डी पारसनाथ कुमार रेड्डी, आइएएस,

मोबाइल नंबर- 8252993709

 

5. 42-टुंडी- तरण प्रकाश सिन्हा, आइएएस,

मोबाइल नंबर- 9341908763

 

6. 43-बाघमारा- हरशीत पृथ्वीराज गोसावीi, आइएएस, मोबाइल नंबर- 93348 27855

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *