_अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले_ नन एलटीएच की शिफ्टिंग की डीसी ने की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद :
उपायुक्त सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) संदीप सिंह ने आज ऑनलाइन बैठक कर अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले नन एलटीएच को बेलगड़िया टाउनशिप में शिफ्ट करने और उनके एलॉटमेंट की समीक्षा की।
जो नन एलटीएच बेलगड़िया टाउनशिप के नए फ्लैट में जाना नहीं चाहते उनका नाम एलॉटमेंट लिस्ट से हटाकर वह फ्लैट किसी दूसरे को एलॉट करने का तथा अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के नन एलटीएच के विरुद्ध बीसीसीएल द्वारा पीपी एक्ट में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जितने लोगों को बेलगड़िया शिफ्ट किया गया है और जितने लोगों के लिए फ्लैट अलॉट हुए हैं उसकी सूची तथा उस क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा हर 15 दिन में शिफ्टिंग की रिपोर्ट संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, जेआरडीए तथा अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
बैठक के दौरान बीसीसीएल के बरोरा, ब्लॉक टू, कुसुंडा, बस्ताकोला, लोदना, पुटकी बलिहारी, ईस्ट झरिया व सिजुआ क्षेत्र में नन एलटीएच की शिफ्टिंग और एलॉटमेंट की समीक्षा की गई।