डीसी ने की राहुल गांधी के कार्यक्रम की समीक्षा

0
IMG-20240202-WA0037

डीसी ने की राहुल गांधी के कार्यक्रम की समीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद : चार फरवरी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। शुक्रवार को डीसी वरुण रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में पूर्व अध्यक्ष राहुल के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जमीनी स्तर की रिपोर्ट, सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने यात्रा का धनबाद जिले में प्रवेश, स्वागत, रात्रि विश्राम स्थल की सुरक्षा, लाइटिंग, साफ सफाई, सुरक्षा बलों के आवासन, मोटर कारकेड, एम्बुलेंस सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। यात्रा के दौरान पूर्व अध्यक्ष कहां-कहां लोगों से मिलेंगे, कहां-कहां बस के ऊपर रहेंगे और कहां-कहां पैदल यात्रा करेंगे के बारे में भी उपायुक्त ने विस्तार से चर्चा की। डीसी ने राहुल गांधी से मिलने वाले लोगों की अच्छे से जांच करने और बिना वैध पहचान पत्र के किसी को पास में जाने की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया। साथ ही विश्राम स्थल, प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी  उदय रजक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी व अन्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *