पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र आवश्यक : डीसी
पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र आवश्यक : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : दुर्गोत्सव में मां दुर्गा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन यंत्र आवश्यक है। किस पूजा पंडाल में इसकी व्यवस्था है या नहीं इसकी रिपोर्ट तैयार करें। यह निर्देश डीसी वरुण रंजन ने सोमवार को धनबाद, झरिया व सिंदरी के अग्निशमन पदाधिकारियों को दिया। जिस पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र नहीं है वहां लगाने का निर्देश दिया। साथ में यह भी सुनिश्चित करें कि पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बनाए गए हैं या नहीं। जहां जिला प्रशासन के मानक के अनुसार पंडाल का निर्माण नहीं किया है, वैसी पूजा समितियों को लिखित में दे कि पंडाल निर्माण में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं हुआ है। किसी अनहोनी की घटना पर पूजा पंडाल समिति उसके लिए स्वयं जिम्मेवार होगी।
उपायुक्त ने कहा कि अग्निशमन वाहन को महत्वपूर्ण लोकेशन पर रखें। जिससे कहीं भी अनहोनी होने पर अग्निशमन वाहन उक्त स्थल पर आसानी से पहुंच सके। साथ-साथ अग्निशमन वाहन की मैपिंग करें। अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद मौजूद थे।