तिसरी पहुंचे डीसी नमन प्रियेश, सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि शिविर में जमीन से संबंधित मामलों, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, ग्रीन राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हड़िया दारू की बिक्री करने वाली महिलाओं को फूलों झानो आशीर्वाद योजना जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में लाभुकों के बीच कम्बल व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
1383 आवेदन मिले
तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत में आयोजित आज के आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से कृषि के 09, 15वें वित्त आयोग के 03, पशुधन विकास योजना के 168, लगन रसीद के 13, मनरेगा के 87, राशन कार्ड 17, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के 05, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 569, प्री मैट्रिक 195, विधवा पेंशन के 17, वृद्ध पेंशन के 55, विकलांग पेंशन 05, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 182, कंबल वितरण के 39 तथा कुल 1383 आवेदन प्राप्त किए गए। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के स्टॉल में जिन ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त होता है उन पर गंभीरता पूर्वक करवाई करते हुए ग्रामीणों को उनकी संबंधित समस्या का निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ दें।
प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन करें : उपायुक्त
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यकर्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इसी दिशा में कार्य कर रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में आ रहे लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित कर्मियों को शत प्रतिशत आवेदनों का एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी तथा हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। आज के “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन सुनिश्चित कराएं। साथ ही ऑनलाइन डाटा एंट्री को निश्चित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की आवेदन प्राप्त करें एवं यह प्रयास करें कि उनका त्वरित निराकरण हो।