पीरटांड़ में डीसी-विधायक ने किया परिसंपत्तियों का वितरण
डीजे न्यूज,गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े। उपायुक्त ने लोगों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के तरीकों से अवगत कराया गया, ताकि अपनी आवश्यकतानुसार लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सके। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर शिकायतों का निष्पादन व आवेदन प्राप्त किए गए। केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और योजना के लाभ से होने वाले फायदों व लाभ लेने के तरीकों से अवगत कराया गया। इसके अलावे सभी पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम के तहत योग्य लाभुकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया। साथ ही सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती सारी योजना की जानकारी व लाभ लेने के तरीकों से सभी को अवगत कराया गया, ताकि योग्य लाभुकों योजना के लाभ से लाभान्वित हो सके। इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मुख्य रूप से मौजूद थे।
आवेदनों का तय समय पर निष्पादन करें सुनिश्चित : उपायुक्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यकर्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इसी दिशा में कार्य कर रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में आ रहे लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही लाभुकों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित कर्मियों को शत प्रतिशत आवेदनों का एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी तथा हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन सुनिश्चित कराएं। साथ ही ऑनलाइन डाटा एंट्री को निश्चित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की आवेदन प्राप्त करें एवं यह प्रयास करें कि उनका त्वरित निराकरण हो।