जनता दरबार में डीसी ने सुनी पेंशनरों की शिकायतें

0
IMG-20220421-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद :
बृहस्पतिवार को आयोजित जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने बकाया पेंशन राशि का भुगतान करने सहित विभिन्न लोगों की शिकायतों को सुना। साथ ही शिकायतों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में आई एक महिला ने कहा कि अक्टूबर 2020 में वह सेवानिवृत हुई है। तब उन्हें 17 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलता था। जबकि राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2020 से इसे 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया है। अब तक उसका निराकरण नहीं हुआ है।
बलियापुर तथा कतरास से आए दो अलग- अलग व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, राजगंज से आए व्यक्ति ने जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, मटकुरिया एवं बलियापुर से आए व्यक्तियों ने ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत कराने, बरमसिया से आए व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर राशि हड़प लेने के संबंध में, झरिया से आए व्यक्ति ने भूमि विवाद के संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने का अनुरोध किया।

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन न्यायालय अवधि व अन्य प्रशासनिक कारणों से उपायुक्त से आमजनों के मिलने के समय एवं दिन में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आम जनों से अपने कक्ष में मिलते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *