डीसी ने किया हस्तक्षेप, मधुबन में प्रबंधन व मजदूरों के बीच हुआ समझौता

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह: विगत 12 दिनों तक चली हड़ताल के बाद मधुबन में प्रबंधन और मजदूरों के बीच समझौता हो गया है। नौ सूत्री मांगों को लेकर मजदूर हड़ताल पर थे। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के हस्तक्षेप के बाद डुमरी एसडीओ के समक्ष समझौता हुआ। इस बारे में प्रबंधन के प्रभात सेठी ने कहा भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी, मुंबई जो संपूर्ण भारत वर्ष के दिगंबर जैन तीर्थों का संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य करती है उसकी मधुबन शाखा के कामगारों व मजदूरों के द्वारा नौ सूत्रीय मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन पर थे। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के हस्तक्षेप और डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू,सीओ पीरटांड़ विनय प्रकाश तिग्गा,बीडीओ पीरटांड़ दिनेश कुमार और श्रम अधीक्षक रवि शंकर कुमार के देखरेख में यह द्विपक्षीय समझौता हुआ। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी प्रबंधन ने झारखंड राज्य सरकार के बनाए नियम के अनुसार विवाद की विषय को समाधान के लिए प्रधान कार्यालय को भेजने पर की द्विपक्षीय सहमति के साथ समाप्त हो गया। समझौते के प्रारूप को कमेटी के अध्यक्ष एवं महामंत्री की अनुमोदन के लिए प्रधान कार्यालय को भेज दिया गया है l बैठक मे कमेटी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, पीआरओ पवन देव शर्मा एवं पूर्वांचल दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महा मंत्री प्रभात कुमार सेठी सम्मिलित हुए थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *