डीसी ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

0
IMG-20241106-WA0117

डीसी ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल के समीप में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।  उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों के अलावा विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्रियों के उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा करते हुए आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय चयनित स्थल तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त नहीं हो। साथ हीं उपायुक्त ने विखंडन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी एवं कर्मी मतदाता सूची से विलोपन, फोटो, परिवर्धन, अनुभाग के मतदाताओं की जांच कर सूची को अद्यतन करने में जुटे हैं। अद्यतन मतदाता सूची पर पदाधिकारियों के हस्ताक्षर होने के बाद मतदान कर्मियों को मतदान कार्य के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, मनरेगा पीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *