डीसी ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण

0

डीसी ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी माधवी मिश्रा ने सोमवार को पुराने समाहरणालय स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार कार्यालय स्थित बज्रगृह एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, डबल लॉक, रखे गए दस्तावेज समेत वस्तुओं के रख-रखाव की जांच की। उपायुक्त ने पहले दिए ग ए दिशा निर्देश के अनुपालन की रिपोर्ट, ऑडिट की रिपोर्ट, आगत निर्गत पत्रों की पंजी, डिपॉजिट रजिस्टर, स्पेसिमेन सिगनेचर पंजी, अलॉटमेंट पंजी, बिल्डिंग रेनोवेशन, सुरक्षा व्यवस्था, डबल लॉक, सर्विस बुक, स्टाफ की संख्या, सभी स्टाफ की पंजी जांच, स्ट्रांग रूम के पंजी संधारण की जांच, फर्स्ट पेंशन पंजी की जांच, स्टॉक पंजी, स्टांप पंजी, वज्रगृह, सुरक्षा गार्ड, स्ट्रांग रूम, सहित अन्य कीमती सामानों एवं कागजातों का अवलोकन किया तथा उनकी पंजियों की मिलान कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने कार्यालय के सभी पंजियों के संधारण, कोषागार भवन, फर्नीचर, अग्निशमन से संबंधित उपकरण एवं आइटी उपकरणों के रख रखाव को लेकर कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने पूरे कार्यालय एवं कार्य से संबंधित साइनऐज बोर्ड लगाने एवं साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। मौके पर निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी  राजीव रंजन, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, समेत कार्यालय कर्मी मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *