डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0
IMG-20240525-WA0218

डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण 

मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 32 गिरिडीह विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उचित एवं सुचारू चुनाव कार्यों के संचालन को लेकर मतदान पदाधिकारी, कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। डीसी मतदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान उन्होंने हनी होली स्कूल, राजकीय नेहरू विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र सिमरिया घोड़ा, मतदान केंद्र संख्या 104 और 105 समेत अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया। डीसी ने संबंधित बूथ के बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को उनके दायित्व के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारी, मतदान दल व अन्य अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *