डीसी ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्था का किया निरीक्षण
डीसी ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्था का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्था (बालिका गृह, तपोवन कॉलोनी) एवं कोला कुसमा स्थित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने भवन की स्थिति, कमरों की संख्या, बच्चियों की संख्या, बेड की उपलब्धता, खाने पीने की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, शिक्षा की व्यवस्था, सीसीटीवी आदि समेत कई विभिन्न प्रकार की जानकारी समाज कल्याण पदाधिकारी से लिया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वहां रह रहे आवासीय बच्चियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने अपना भवन एवं खेल का मैदान नहीं रहने के कारण बच्चियों का सर्वांगीण विकास एवं अन्य कार्य हेतु कठिनाई से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं वहां उपस्थित केअर टेकर को आवासीय बच्चियों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चियों को सुरक्षा, संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास बेहतर तरीके से प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त द्वारा बच्चियों के सर्वांगीण विकास हेतु पारिवारिक माहौल देने हेतु संबंधित केअर टेकर को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि खुद को उन बच्चियों की जगह रख कर सोचे और उसी प्रकार से उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण खाना, शिक्षा, पारिवारिक माहौल, बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने अडॉप्ट किये गए बच्चियों की लगातार फॉलो अप लेने हेतु निर्देशित किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, केयर टेकर मौजूद थे।