शिक्षा व कल्याण विभाग के अधिकारियों को डीसी ने दिए निर्देश

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा बिंदूवार की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में विभागवार समीक्षा कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए।

वितीय वर्ष -2023-24 हेतु कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालयों यथा एकलव्य मॉडल, आश्रम एवं अन्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा- 06, 07 एवं 08 नामांकन हेतु जाँच परीक्षा में सम्मलित होने के लिए सरकारी विद्यालयों को अध्ययनस्त में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र/छात्राओं से पार्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, गिरिडीह को दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा अष्टम वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को निशुल्क साईकिल प्रदानार्थ सूची तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह को दिया गया।

प्री० मैट्रीक छात्रवृत्ति हेतु विभिन्न सरकारी विद्यालयों के इंस्ट्रीगर नोडल पदाधिकारी द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर अपलोड किये गये छात्र/छात्राओं का अनुशंसा यथाशीघ्र करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *