सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ के भोजन सप्लायर को डीसी ने दिया हटाने का निर्देश, दीदी किचन से मिलेगा भोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमटीसी सेंटर, प्रसव कक्ष, कोल्ड चेन कक्ष आदि का भी जायजा लिया।
एमटीसी सेंटर में उपायुक्त, वहां भर्ती बच्चों को देखें एवं चिकित्सकों से उन बच्चों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा तथा भोजन की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बच्चों को समय पर दवा, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा दी जाए। एमटीसी सेंटर का प्रतिदिन सफाई की जाए तथा बच्चों के बिस्तर का भी प्रतिदिन सफाई की जाए।
उपायुक्त ने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर भर्ती महिलाओं से बातें की। उपायुक्त ने उन्हें मिल रही चिकित्सीय सुविधा तथा भोजन की भी जानकारी ली। महिलाओं द्वारा बताया गया कि दवा समय पर मिलता है, लेकिन भोजन की व्यवस्था सही नहीं है। उपायुक्त के द्वारा सिविल सर्जन तथा अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भोजन उपलब्ध कराने वाले सप्लायर को हटाया जाए। दीदी किचन के द्वारा भोजन प्रसव कक्ष में उपलब्ध कराया जाए।
उपायुक्त के द्वारा यूडीआईडी के मामलों की भी समीक्षा की गई। प्रभारी चिकित्सा को निर्देश दिया गया कि सभी दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बनवाना है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय कर के सभी दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उनका यूडीआईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।