हर घर जल हो चुके गांव को लेकर डीसी ने दिए निर्देश

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया है कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हो चुके गांव का सत्यापन एवं घोषणा ग्राम सभा से करवा कर प्रमाण पत्र एवं संबंधित दस्तावेज को हर घर जल मोबाइल एप अपलोड करना है। इस संबंध में जिला से लेकर ग्राम स्तर तक चरणबद्ध तरीके से विभिन्न गतिविधियां करनी है।
प्रथम चरण के अंतर्गत सहायक अभियंता व कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा हर घर जल गांव का प्रमाण पत्र संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव एवं जलसहिया को देना है।
द्वितीय चरण के अंतर्गत हर घर जल गांव का सत्यापन एवं घोषणा हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/पंचायत द्वारा सत्यापन एवं घोषणा की जानी है।
तृतीय चरण में सत्यापन पत्र एवं दस्तावेजों को हर घर जल मोबाइल एप पर अपलोड किया जाएगा।
चतुर्थ चरण में सत्यापित एवं घोषित हर घर जल पंचायतों/गांव में अवस्थित विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के स्थल पर हर घर जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
उक्त कार्यों के सुचारू संपादन हेतु उपायुक्त ने नोडल समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष उप विकास आयुक्त होंगे। इसमें सदस्य के रूप में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल 1, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता 2, तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी होंगे l उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया नोडल समिति इन सभी कार्यों को हर घर जल हो चुके गांव में अपने पर्यवेक्षण में एवं देखरेख में सभी गतिविधियों को कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा बताया गया कि गिरिडीह जिला में अब तक 4 गांव हर घर जल एप पर अपलोड हो चुके हैं। अन्य गांव को अपलोड करने की कार्रवाई चल रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *