डीसी ने छात्रवृत्ति व मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने का दिया निर्देश
डीसी ने छात्रवृत्ति व मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति का भुगतान शीघ्र करने और हर महीने छात्रों के डाटा को विभाग से अप्रूव कराने का निर्देश दिया। साथ ही भू अर्जन शाखा को भी अधिग्रहित भूमि का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया। दरअसल जनता दरबार में टुंडी से आए एक छात्रा ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की जानकारी डीसी को दी। छात्रा ने सारे कागजात, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड अदि सत्यापित होने की बात कहीं। वहीं तोपचांची से आए एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गोमो फ्लाइओवर परियोजना में उनकी अधिग्रहित जमीन के मुआवजा का भुगतान अब तक नहीं मिला है। इस पर डीसी ने कल्याण शाखा एवं भू अर्जन शाखा को मामले की जांच कर त्वरित भुगतान करने का निर्देश दिया।वहीं धनसार कुम्हारपट्टी की एक वृद्ध महिला ने डीसी को बताया कि उनका पुत्र और पुत्रवधू उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उनकी देखभाल भी नहीं करते हैं। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त में अनुमंडल कार्यालय को सीनियर सिटीजन मेंटेनेंस एक्ट में पुत्र को नोटिस भेजने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, जालसाजी कर जमीन दिलाने के नाम पर राशि की ठगी करने, पूर्वजों की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा कर मार्केट का निर्माण करने, विधवा पेंशन का लाभ दिलाने सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को मामले की जांच कर आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। डीसी के साथ डीडीएमए से संजय कुमार झा, राजस्व से आईटी मैनेजर रुपेश कुमार मिश्रा, अनुमंडल कार्यालय से सुमित मंडल, भू अर्जन से लक्ष्मीकांत साव, जन शिकायत कोषांग से नंदकिशोर कुशवाहा, डीडीसी कार्यालय से सुशांत कुमार, कल्याण शाखा से शैलेश कुमार मौजूद थे।