राज्य फसल राहत योजना का लाभ किसानों को देने के लिए डीसी ने किया मंथन

0
IMG-20220826-WA0017

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिला में अब तक कुल 145337 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इसमें 90913 एप्लीकेशन प्राप्त है l युक्त एप्लीकेशन के वेरिफिकेशन के लिए आज राज्य से से आयी JRFRY की टेक्निकल टीम के द्वारा झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों के पंजीकरण तथा प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों के पंजीकरण तथा प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के संबंध में विस्तृत रूप से पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि प्राप्त एप्लीकेशन में 2% एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन उपायुक्त द्वारा, 10% एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन अपर समाहर्ता द्वारा एवं 25% परसेंट एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन अंचल अधिकारी द्वारा किया जाना है l जिससे गिरिडीह जिला के किसानों को निम्न प्रकार से लाभ दिया जाना है :
20 % से 50 % तक का फसल क्षति होने पर 3000 रुपये प्रति एकड़ की दर से 5 एकड़ तक अधिकतम 15000 रू0 राशि दी जाएगी। 50% से अधिक फसल क्षति होने पर 4000 रू0 प्रति एकड़ की दर से 5 एकड़ तक अधिकतम 20000 रू0 राशि दी जाएगी।
योजना के लाभ के लिए किसानों के अहर्ता की शर्तें :–
— किसान रैयत धारी हो या बटाईदार हो
— झारखंड राज्य के निवासी हो
–कम से कम 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हो
–किसानों का वैद्य आधार संख्या हो
–जमीन संबंधी आवश्यक दस्तावेज (एलपीसी/ लैंड रिसिप्ट) –कम से कम 10 डिसमिल जमीन हो।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गिरिडीह जिला मात्र 680 VLE है तथा कार्य में तेजी लाने हेतु और भी VLE की आवश्यकता है l
बैठक सह प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल में अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाए। इसमें इच्छुक पैक्स के अध्यक्ष सचिव / पीडीएस डीलर S.H.G के सदस्य तथा इच्छुक व्यक्ति के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें उनको VLE बनने के लाइसेंस लेने की जानकारी दी जाएगी। उनको प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा निबंधन की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
उक्त बैठकों हेतु उपायुक्त के द्वारा अंचल वार तिथि भी निर्धारित किया गया जो कि निम्नांकित है :
–27 अगस्त को बेंगाबाद तथा गिरिडीह
– 29 अगस्त 1को गाण्डेय तथा जमुआ
–30 अगस्त को सरिया तथा बगोदर
— 1 सितंबर को धनवार तथा बिरनी
–2 सितंबर को देवरी तथा तिसरी
— 3 सितंबर को गांवा
–5 सितंबर को पीरटांड़ तथा डुमरी।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया कि इन बैठकों में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी की भी सहभागिता रहेगी तथा इन बैठकों में नए VLE के निबंधन, किसानों के निबंधन, किसानों से प्राप्त आवेदन तथा आवेदनों के सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी बीटीएम सभी एटीएम, सभी हल्का कर्मचारी, एवं सीएससी मैनेजर उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *