डीसी ने युवाओं से की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील

0
IMG-20231029-WA0009

 

डीसी ने युवाओं से की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील

डीजे न्यूज, धनबाद : स्वीप के तहत तहत मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यक्रम को लेकर आम जनता के बीच जागरूक और प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को सिटी सेंटर से कदम रैली निकाली ग ई। रैली को डीसी वरुण रंजन ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम में डीसी के अलावा विधायक राज सिन्हा, एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी, प्रशासनिक पदाधिकारी, एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस व जैप जवान, मेडिकल स्टाफ समेत आम नागरिकों के साथ सिटी सेंटर से होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक रैली में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जितने भी छुटे हुए वोटर हैं उनके नामांकन का कार्य कराया जा रहा है। 1 अक्टूबर 24  को 18 वर्ष के होने वाले सभी युवा बीएलओ के पास जाकर या फिर वोटर हेल्प ऐप से वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।  साथ ही साथ जो छुटे हुए मतदाता है एवं जिनके पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटियां हैं वे सभी अपने बीएलओ के पास जाकर उन त्रुटियों को आवश्यक सुधार करवा ले और वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। ताकि अगले वर्ष जो लोकतंत्र का महापर्व होने वाला है उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सके। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी समेत आम नागरिक शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *