डीसी ने निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई शपथ, टुंडी की रासमुनी बेसरा, दीपा सिन्हा समेत कई कर्मियों को किया सम्मानित

0
IMG-20230125-WA0072

डीजे न्यूज, धनबाद :
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी एवं 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नव निबंधित मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उपायुक्त ने नए मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता की सक्रिय भागीदारी ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा नए वोटरों को मतदाता सूची में जोड़े। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जाते है, उन्ही में से एक अभियान वोटर आईडी को आधार से जोड़ना है ताकि एक वोटर का एक ही वोटर कार्ड हो। जो योग्य हो वैसे लोग छूटे नहीं और जो अयोग्य हो उन्हें हटाया जा सके।
उन्होंने कहा कि गणतंत्रीय प्रणाली में मतदान करेंगे तभी देश को मजबूत बना सकेंगे। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कम होती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसलिये उन्होंने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की।

उपायुक्त ने कहा कि भारत देश में संविधान बनने के साथ ही सभी को एक समान अधिकार मिले है। उनमें से एक मतदान का अधिकार है। मतदान प्रक्रिया में महिला, पुरुष, युवा सभी मतदान कर सकते हैं। जबकि अमेरिका जैसे विकसित देश में 150 साल लगें महिलाओं को मतदान के अधिकार के लिए। इसलिए आप सभी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरूर करें।
कार्यक्रम के दौरान गोविंदपुर के बीएलओ गोपाल चंद्र, एगारकुंड के प्रवीण खातून, पुटकी की रीता सिंह, झरिया की शीला देवी, टुंडी की रासमुनी बेसरा, बाघमारा की सीता देवी तथा गोविंदपुर के पर्यवेक्षक पप्पू कुमार मंडल, एगारकुंड के अबोध कुमार मंडल, पुटकी अंचल के बिरेंद्र कुमार रवानी, झरिया के प्रवीण कुमार झा, टुंडी की दीपा कुमारी सिन्हा तथा बाघमारा के मोहन रजक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं दिशा कुमारी, स्वाति सिंह, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, जुली कुमारी, रीना कुमारी, लता कुमारी, विशाखा कुमारी, कुमकुम कुमारी, कोमल कुमारी, बिनीश फतमा, स्नेहा कुमारी, आदित्य कुमार रजक, सोनू कुमार, अरिहंत व्यास, सचिन कुमार, हर्ष, निखिल कुमार व मोहित कुमार को फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद, अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति) योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, निर्वाचन विभाग के सागर भजोहरि, अरूण कुमार धानी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।
मंच का संचालन घनश्याम दुबे तथा एमेली बसु ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *