राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीसी ने अधिकारियों व कर्मियों को दिलाई शपथ

0
IMG-20230125-WA0075

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

ने जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित सभी कर्मियों को मतदाता दिवस का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि हमारा लोकतंत्र और सशक्त एवं मजबूत हो।

उन्होंने समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मतदाता दिवस का शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

जिले के सभी मतदाताओं से अपील

 

गिरिडीह जिला के प्रबुद्ध नागरिकगण भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसका थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदान केंद्र स्तर, प्रखंड स्तर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतः सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची में यह जांच कर ले कि उनका नाम मतदाता सूची में शुद्ध दर्ज है अथवा नहीं। यदि मतदाता सूची में अहर्तायुक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है तो वे *प्रपत्र 6* में रंगीन फोटो एवं आवश्यक कागजात के साथ नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार मतदाता सूची से प्रविष्टियों के विलोपन हेतु *प्रपत्र 7,* में मतदाता सूची में विद्यमान नाम के प्रविष्टि की विशिष्टियों में सुधार हेतु *प्रपत्र 8* में दाता सूची में पंजीकृत नाम उसके/विशिष्टियों में सुधार करने/दिव्यांगजनों के चिन्हितीकरण/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरित करने/डुप्लीकेट फोटो मतदाता पहचान पत्र निर्गत करने हेतु। साथ ही निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की सूचना *टॉल फ्री नंबर 1950* पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *