राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों ने खेल में दिखाया दम
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों ने खेल में दिखाया दम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत् सर जेसी बोस बालिका विद्यालय, गिरिडीह में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारभ स्वागत गान एवं अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों के द्वारा बालिकाओ का उत्साह वर्धन के लिए बारी-बारी से संबोधन किया गया। सभी बालिकाओं के लिए कुल 17 तरह के खेलों का आयोजन किया गया। विजयी खिलाड़ियों को जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विजेताओं को मेडल एवम मोमेंटो दे कर पुरुस्कृत किया गया। स्पून रेस में प्रथम स्थान सुश्री रूबी कुमारी, द्वितीय सृष्टि कुमारी केशरी एवं तृतीय रीता कुमारी हुई। सेक रेस में प्रथम स्थान सपना कुमारी, द्वितीय स्थान आर्तिका प्रवीण एवम तृतीय श्रुति कुमारी। शुई धागा रेस में प्रथम स्थान महक कुमारी, द्वितीय रोशमिन प्रवीण एवम तृतीय अनिषा कुमारी, ब्लाइंड हिट में प्रथम स्थान राजनंदनी कुमारी,द्वितीय विनिता कुमारी एवम तृतीय काजल प्रवीण । इसी तरह कुल 17 खेल प्रतियोगिता कराया गया।
समारोह में अतिथि के रूप में उप- नगर-आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह,रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार, वार्ड पार्षद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक, विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं , बाल विकास परियोजना गिरिडीह शहरी से सभी एलएस, स्वयंसेवी संस्था एवम मीडिया बंधु उपास्थित हुए।