बस हादसे में मृत पिता को बेटियों ने दिया कंधा, मुखाग्नि भी दी

0
Screenshot_20230807_101402_WhatsApp

बस हादसे में मृत पिता को बेटियों ने दिया कंधा, मुखाग्नि भी दी

सम्राट बस के बराकर नदी में गिरने से हुई थी कृषि विभाग के कर्मी संतोष की मौत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सम्राट बस हादसे में मृत कृषि विभाग के कर्मी संतोष कुमार का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया। उनकी अर्थी को उनकी बेटी प्रज्ञा, श्रद्धा और पूर्णिमा ने कंधा दिया। पिता को मुखाग्नि बड़ी बेटी प्रज्ञा ने दी।

जिसने भी यह दृश्य देखा वह रो पड़ा। संतोष की संतानों में केवल चार बेटियां हैं। उनके परिवार में अब पत्नी शोभा कुमारी और पुत्रियां ही रह गई हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *