डांडिया और गरबा के गीतों की धुन पर जमकर थिरकीं स्कॉलर बीएड की बेटियां
डांडिया और गरबा के गीतों की धुन पर जमकर थिरकीं स्कॉलर बीएड की बेटियां
युवाओं ने बेहतरीन डांडिया नृत्य की दी प्रस्तुति, कॉलेज के सचिव जोरावर सिंह सलूजा, प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, रमनप्रीत, हरदीप कौर समेत पूरा कॉलेज परिवार बना साक्षी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नवरात्रि के मौके पर बनहत्ति स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में बुधवार को डांडिया धमाल का आयोजन हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओ ने जमकर डांडिया खेला। युवाओं ने बेहतरीन डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर छात्राएं डांडिया और गरबा के गीतों की धुन पर घंटो थिरकती रहीं। इस दौरान छात्राएं गरबा और डांडिया को लेकर काफी उत्साहित नजर आई। मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर के अलावा कॉलेज के व्याख्याता, सहायक व्याख्याता, समस्त शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। खुशी की बात है कि हमेशा की तरह 40-50 की संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों ने भी अपनी सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल किया। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव जोरावर सिंह सलूजा एवं रमनप्रीत भी मौजूद रहीं एवं डांडिया की धुन में छात्रों के साथ नवरात्रि के उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया। उनकी उपस्थिति से सभी में काफी उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम समन्वयन डॉ संतोष कुमार चौधरी एवं उनके सहयोगी डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने सफलतापूर्वक किया। एक यादगार पल के साथ-साथ सांप्रदायिक एकता का संदेश भी दिया।