जीतपुर से दशरथ यादव ने मुखिया के लिए किया नामांकन

0
IMG-20220418-WA0003

डीजे न्यूज गिरिडीह : पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सदर प्रखंड में मंगलवार को नामांकन कराने को लेकर काफी गहमागहमी रही। सदर प्रखंड के जीतपुर पंचायत से दशरथ यादव ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व यादव ने अपने समर्थकों से के साथ गाजे-बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि जीतपुर की जनता ने मौका दिया तो पंचायत का चौमुखी विकास करने का काम करेंगे। गौरतलब रहे कि इन दिनों पूरे जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिले के जमुआ प्रखंड एवं सदर प्रखंड गिरिडीह में प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के तहत सोमवार से वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरने का काम शुरू हो गया है। यादव के नामांकन भरने के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवानंद हाजरा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रूपा देवी, उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, राजद नेता मोहम्मद इनाम आलम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *