नवरात्र पर स्कालर बीएड में डांडिया का धमाल

0
IMG-20231018-WA0021

नवरात्र पर स्कालर बीएड में डांडिया का धमाल 

बेस्ट परफामेंस करने वाले छात्र-छात्राओं, पूर्ववत्री छात्र-छात्रा और कॉलेजकर्मियों को किया पुरस्कृत 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नवरात्र के शुभ अवसर पर बनहत्ति स्थित स्कालर बीएड कॉलेज में बुधवार को डांडिया धमाल का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, प्रमोद कुमार, विभा संथालिया, रुबी खेतान मौजूद रहीं। कॉलेज की प्राचार्या डा. शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया। इसके बाद डांडिया धमाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडली ने बेस्ट परफोरमेंस छात्र अरविंद यादव, बेस्ट परफोरमेंस छात्रा आसमा परवीन और सुनंदिनी कुमारी चुनी गईं। बेस्ट परिधान (ड्रेस) छात्र विकास कुमार वर्मा, बेस्ट ड्रेस छात्रा नीकिता कुमारी चुनी गईं। इसके अलावा पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं में भी बेस्ट परफोरमेंस छात्र मुजाहिद, बेस्ट परफोरमेंस छात्रा बरनजीत कौर और बेस्ट ड्रेस छात्र रंजन कुमार, बेस्ट ड्रेस छात्रा प्रांजलि एवं संध्या, बेस्ट परफॉरमेंस शिक्षकेत्तर कर्मी अजय रजक, बेस्ट परफॉरमेंस सहायक व्याख्याता डॉ. संतोष कुमार चौधरी एवं शालिनी रंजन को परुस्कृत किया गया। तत्पश्चात लक्की ड्रा मे पूजा वर्मा, नौशीन खान एवं प्रियांशी विजेता को परुस्कृत किया गया। साथ ही पूर्ववर्ती छात्रों में बेस्ट ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम एवं बेस्ट परफॉरमेंस के लिए मोहम्मद मुजाहिद आलम एवं रंजन कुमार तथा प्रांजली और संध्या कुमारी को पुरस्कृत किया गया। कार्यालय कर्मियों में अजय रजक ने बेस्ट ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम का इनाम जीता।

महाविद्यालय परिवार के सब्ज़ी सदस्यगनो ने काफी उत्साह के साथ नवरात्रि उत्सव को मनाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *