छत्तीसगढ़ की डांसर ने विश्रामपुर में दी जान
डीजे न्यूज, पलामू : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मुख्तरी गांव निवासी 30 वर्षीय डांसर कलावती पावली
ने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह कला गांव में सोमवार को आत्महत्या कर ली। उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। वह वहां किराये के घर में रहती थी। विश्रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विश्रामपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया। पुलिस
डांसर की हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
महिला विश्रामपुर के एक आर्केस्ट्रा पार्टी की डांसर थी। वह नावाडीह कला गांव में किराए के मकान में अपने अन्य सहयोगियों के साथ रहती थी। सोमवार की सुबह बगल के कमरे में रह रही टीम की दूसरी डांसर उसके कमरे खुलवाने गई। जहां आवाज लगाने के बाद से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों ने जब दरवाजा खोला तो डांसर कलावती पावले का शव फंदे से झूलता पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावाडीह कला ओपी प्रभारी आलोक सोरेन को दी। सूचना के बाद ओपी प्रभारी आलोक सोरेन घटना स्थल पर पहुचे। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में महिला डांसर का शव को फंदे से उतारा गया। ओपी प्रभारी आलोक सोरेन ने बताया कि बंद कमरे में फंदे पर लटकी महिला का शव देखने से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। वैसे पुलिस आत्महत्या या हत्या सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।