वंचितों को सुलभ न्याय दिलाने का डालसा का संकल्प
वंचितों को सुलभ न्याय दिलाने का डालसा का संकल्प
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डालसा में पैनल अधिवक्ताओं और पारा लीगल वालंटियर्स के किए गए कार्यों को लेकर बैठक हुई। आगामी माह में निर्धारित विषयों के ऊपर आम लोगों के बीच कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा उन्हें जागरूक करने तथा विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने कहा कि समय-समय पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लांच किया जाता है। जो आम जनता के हितों के लिए ही बनाया जाता है। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने में पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने संवेदनशील होकर जरूरतमंदों के बीच विधिक सेवाओं को पहुंचाने को कहा।अपना सार्थक सहयोग दें।नालसा और झालसा के उद्देश्यों को समाज के वंचित, शोषित एवं वैसे लोगो तक पहुंचाना है।जिससे अशिक्षा, गरीबी एवं पिछड़ेपन के कारण न्याय पाने से वंचित लोगो को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। विधिक सहायता केंद्रों, लोक अदालतों, विधिक साक्षरता क्लबों एवं अन्य आउटरीच प्रोग्रामों में बढ़-चढ़कर आम लोगों को शामिल करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने डालसा के चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों झालसा के लांच किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट का लाभ आम लोगों तक कैसे पहुंचे। इस विषय पर मंथन किया गया।डालसा के माध्यम से कानूनी रूप से जागरूक होकर लोग लाभान्वित हो सकें, इसके बारे में पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी को सचिव ने प्रेरित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
–पंचायत चुनाव से प्रभावित नही होगा राष्ट्रीय लोक अदालत :
14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत झारखंड पंचायत चुनाव से प्रभावित नही होगा। ज्यादा मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित हो इसके लिए पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ विचार विमर्श किया गया।एवं पर खासतौर पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल बनाने में किन रणनीतियों को अपनाया जाय जिससे अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार एवं आमजन अपने मामलों का निष्पादन करवा सके।साथ ही सस्ता सुलभ एवं त्वरित न्याय पा सकें।