डालसा ने किया एसएसएलएनटी गर्ल्स हाई स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
डालसा ने किया एसएसएलएनटी गर्ल्स हाई स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के निर्देश पर 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) उच्च विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा नीताशा बारला ने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य ललन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा एवं पैरा वैधानिक स्वयंसेवक हेमराज चौहान, चंदन कुमार, गीता देवी के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल श्रम पर छात्राओं में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर तीन मेधावी छात्राओं को डालसा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।