डालसा ने 100 दिवसीय जागरूकता व आउटरीच अभियान का किया शुभारंभ

0
IMG-20230921-WA0006

डालसा ने 100 दिवसीय जागरूकता व आउटरीच अभियान का किया शुभारंभ 

डीजे न्यूज, धनबाद  : झालसा के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर डालसा द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान की शुरुआत की गई।

इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत 25 दिसंबर 2023 तक जिले के सभी प्रखंडों के सभी गांवों मे पैरा लीगल वालंटियर, पैनल अधिवक्ता एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दो – दो बार जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस दरमियान हर सप्ताह के मंगलवार को विधिक जागरूकता हेतु प्रखंड स्तरीय प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, पीड़ित सहायता राशि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की निशुल्क विधिक सहायता, मंडल कारा में बंद बंदियों के अधिकारों के लिए तथा सड़क दुर्घटना संबंधित, वरिष्ठ नागरिकों का अधिकार, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के अधिकार संबंधित एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के दौरान प्रखंड स्तरीय विधिक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं जिले में स्थित समस्त लीगल लिटरेसी क्लबों (विद्यालयों) में छात्र एवं छात्राओं के बीच चर्चा – परिचर्चा, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

डालसा सचिव ने कहा कि 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक न्याय संबंधी बारीकियों को पहुंचाना है। जिससे कि आम जनमानस तक त्वरित एवं सुलभ न्याय पहुंचाया जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *