बच्चों के लालन-पालन के लिए डालसा चला रहा जागरूकता अभियान

0

बच्चों के लालन-पालन के लिए डालसा चला रहा जागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी लीगल लिटरेसी क्लब में जून महीने को अभिभावक माह के रूप में मनाया जा रहा है।

 

इसकी जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बरला ने बताया कि यूनिसेफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से जून महीने को अभिभावक माह के रूप में जिले में स्थित सभी लीगल लिटरेसी क्लब एवं प्रखंडों में मनाया जा रहा है।

इसमें जिले में कार्यरत पैरा वैधानिक स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के द्वारा वीडियो क्लिप चलाकर छात्र – छात्राओं एवं दूर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रह रहे बच्चों और अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों का लालन-पालन एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान आज झरिया अकैडमी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरफराज इकबाल, शिक्षक ब्रज भूषण, पिंकी कुमारी, शुभजीत आचार्य, सुनीता कुमारी, प्रेम नाथ महतो, पयोज कुमार, डालसा की ओर से पीएलवी डिपेंटी कुमार गुप्ता के द्वारा सफल आयोजन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *